Vivo कंपनी ने हाल ही में अपना बेहतरीन स्मार्टफोन Vivo V30 5G को मार्केट में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में कई धमाकेदार फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3, 50MP डुअल रियर कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 80वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 12जीबी रैम+256 स्टोरेज भी मिल जाता है।
हालांकि अब Vivo के नए स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग साइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके बाद उम्मीद है कि ब्रांड 4जी कनेक्टिविटी के साथ और भी सस्ता ऑप्शन देने की प्लानिंग कर रहा है। फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। हालांकि गीकबेंच लिस्टिंग पर इस स्मार्टफोन के कई धमाकेदार फीचर्स भी सामने आए हैं। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में –

Vivo के इस नए स्मार्टफोन को Vivo V30 Lite 4G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसके गीकबेंच लिस्टिंग की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- गीकबेंच पर इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2342 के साथ स्पॉट किया गया है।
- इस लिस्टिंग साइट पर इस स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 478 अंक जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1543 अंक मिले हैं।
- इस साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को एड्रेनो जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2.80GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड वाला होने की बात कही गई है। ऐसे में उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- इस लिस्टिंग के अनुसार Vivo के इस स्मार्टफोन को 8GB RAM और Android 14 के साथ दिखाया गया है।

फिलहाल इस स्मार्टफोन के नाम, लॉन्च डेट या किसी भी और डिटेल्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरुर है कि इस स्मार्टफोन की घोषणा कंपनी द्वारा जल्द ही की जा सकती है।