हाल ही में 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर रामलला के साथ विराट कोहती की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने गले में भगवा स्कार्फ लपेटे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में विराट कोहली राम मंदिर पहुंचे और उन्होंने कहा श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
क्या है वायरल?
बता दें कि ‘एस्पोर्ट्सएन’ नाम के फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को 24 जनवरी 2024 को अपने पेज पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, “विराट कोहली पहुंचे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कहा उन्होंने श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया जय श्री राम।”
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया कि विराट कोहली की ये तस्वीर एडिटेड है। साथ ही वायरल किया गया दावा भी पूरी तरह से गलत है। दरअसल, असली तस्वीर साल 2023 में गणेश चतुर्थी के समय की है, जब वो गणपति बप्पा के दर्शन करने अपने एक दोस्त के घर पहुंचे थे। असल तस्वीर में विराट कोहली रामलला की मूर्ति के सामने नहीं बल्कि गणपति की मूर्ति के सामने खड़े हैं, लेकिन इसे एडिट करके गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में कि शुरूआत करते हुए वायरल तस्वीर को गूगल इमेज रिवर्स टूल की मदद से सर्च किया तो हमें इस दौरान विराट कोहली की असी CricketMAN2 नाम के ट्विटर यूजर के हैंडल पर मिली, जिसे 21 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया था। वहीं यूजर ने इस तस्वीर को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा था, “गणपति दर्शन के लिए राहुल कनाल के घर पहुंचे विराट कोहली।”
Virat Kohli at Rahul Kanal'a house for the Ganpati Darshan.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 21, 2023
– A beautiful picture! pic.twitter.com/fzSv8y57wc
वहीं इसके पोस्ट से मिली जानकारी के आधार पर हमने संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर खंगालना शुरू किया, तो हमें वायरल दावे से मिलता जुलता एक वीडियो मिला, जिसे 23 सितंबर 2023 को इसी जानकारी के साथ शेयर किया गया था। वीडियो में कोहली गणपति बप्पा के दर्शन करते साफ नजर आ रहे हैं और साथ ही उनके गले में वायरल तस्वीर के जैसा ही भगवा स्कार्फ भी देखा जा सकता है।
ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साबित हो गया है कि विराट कोहली की रामलला के साथ खड़े तस्वीर एडिट की गई है। वायरल किया गया दावा भी पूरी तरह से गलत है। दरअसल, असली तस्वीर साल 2023 में गणेश चतुर्थी के समय की है, जब वो गणपति बप्पा के दर्शन करने अपने एक दोस्त के घर पहुंचे थे। असल तस्वीर में विराट कोहली रामलला की मूर्ति के सामने नहीं बल्कि गणपति की मूर्ति के सामने खड़े हैं, लेकिन इसे एडिट करके गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।