Video: महिला जज्बे को आप भी करेंगे सलाम, इतनी पढ़ाई करने के बावजूद भी बेंच रही चाय

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक महिला का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यहां एक महिला ने इतनी पढ़ाई करी लेकिन उसके बावजूद भी उसने नौकरी नहीं की और फिर जनता की सेवा के लिए उसने चाय में बेंचना शुरू किया और अब लोगों को चाय पिला रही।

डबल एम ए एचडी महिला बेच रही चाय

आज के दौर में नसीब कब किसको कहां पहुंचा दे और कब किसको कहां ले आए यह किसी को नहीं पता है। लोग अपने नसीब को बदलने के लिए पढ़ाई करते हैं कुछ लोगों को सफलता मिलती है तो कुछ लोग निराश होकर तकदीर को लेकर रोने लगते हैं। इन सब से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है।यह एक महिला सड़क किनारे चाय बेचने का काम कर रही है। महिला की पढ़ाई सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे और कहेंगे महिला को नौकरी क्यों नहीं मिली। महिला डबल एमए और पीएचडी की पढ़ाई किए हुए हैं। महिला ने बताया कि उसके पास नौकरी नहीं थी तो उसने चाय बेचने का धंधा शुरू किया आज वह सड़क किनारे चाय बेचती है। इससे पहले महिला आई थी फुटपाथ पर सो कर अपनी रात गुजारा करती थी।

महिला बोली मैं करोड़पति हूं और स्ट्रांग भी…

सोशल मीडिया पर डबल एमए और पीएचडी किए हुए महिला के द्वारा चाय बेचने का वीडियो इंस्टाग्राम की आईडी jalandharwaleofficial से पोस्ट किया गया है। महिला अस्पताल के बाहर चाय की दुकान लगती है और दावा करती है कि उसकी दुकान पर अगर कोई मुफ्त में चाय पीने आता है तो वह चाय भी पिला देती है। यहां तक की अस्पताल में आने वाले मरीजों की मदद भी करती है। महिला रहती अगर कोई लड़की उनके पास काम करना चाहती है तो वह रोजाना के ₹300 देगी। महिला ने कहा कि मैं करोड़पति भी हूं और स्ट्रांग भी हूं।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।