सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो खाने से जुड़ा हुआ है यहां एक महिला पूरियाँ सीखने के लिए ऐसी जुगाड़ अपनाती है जिसे देखने के बाद हर कोई खैरात में पड़ जाता है।
महिला ने अपनाई गजब की जुगाड़
सोशल मीडिया पर अक्सर खाने से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। वायरल वीडियो लोगों का मनोरंजन कराने के लिए बनाए जाते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसी भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जो कि लोगों को हैरान और परेशान कर डालते हैं। हैरान और परेशान कर देने वाला एक वीडियो इस पर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि महिला एक पॉलिथीन में आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर रखती है। फिर वह उन लोइयों को पॉलिथीन से कवर कर देती है फिर वह उन लोइयों पर चकले को रखकर दबा देती है। जिसके बाद वे लोइयां गोल-गोल शेप में आ जाती हैं। फिर महिल उन पूरियों को तलने के लिए तेल से भर कढ़ाई में डाल देती है। जिसके बाद गोल-गोल पूरियां बनते हुए नजर आ रही हैं। महिला के इस नए तरीके को लोग सलाम कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर महिला के द्वारा पल भर में कई पूरियां बनाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर itz__ruchi____123 आईडी से अपलोड किया गया है। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मेरा दिमाग कैसा चलता है? वही अभी तक वायरल हो रहे वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि लाखों लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं। वहीं इसी के साथ-साथ यूजर्स की तरह-तरह के वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर्स ने महिला की इस वीडियो पर लिखा है कि महिला ने तो देसी जुगाड़ अपना ली है। तो अन्य यूजर्स की महिला की इस जुगाड़ को देखकर हैरान और परेशान दिखते हुए दिखाई दिए।