Video: रील बनाते समय युवक ने बाइक पर की मस्ती, फिर पुलिस ने थाने में कराई मस्ती

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक़्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक बाइक से जुड़ा हुआ है जिस पर एक लड़का नियमों का उल्लंघन करता है फिर बाद में पुलिस ऐसी कार्रवाई करती है जिसके बारे में खुद लड़के ने नहीं सोचा होता है।

बाइक चलाते समय लड़का बना बुलेट राजा, दिल्ली पुलिस की लग गई नजर

अक्सर देखा जाता है कि वाहन चलाते समय लोगों को जागरूक किया जाता है कि वह वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें किसी भी तरीके का उल्लंघन न करें अगर आप नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आपकी जान खतरे में आ सकती है। लेकिन उसकी बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन करने लगते हैं लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। जो लोग हरकतों से बाज नहीं आते उनको पुलिस सबक सिखाने का काम करती है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक लड़का बिना हेलमेट के बाइक को चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी के साथ-साथ वह रोंग साइड से बाइक चला रहा है जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। जब लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो पुलिस हरकत में आती है और लड़के को थाने में ले आती है जिसके बाद उस लडके के खिलाफ कानून ही कार्रवाई की जाती है।

वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को दिल्ली पुलिस की ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि पुलिस ने एक लड़के को रील बनाने के दौरान बिना हेलमेट के रॉन्ग साइड के और मोबाइल से वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि लड़का बिना हेलमेट की बाइक चलाता है और रॉन्ग साइड से गुजर जाता है। फिर पुलिस इस वायरल वीडियो में एक सोंग्स लगाती है जिसमें गाना बजता है लिए आपका स्वागत है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा है कि चालान के साथ-साथ सुताई भी हो जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- अब सब लाइन पर आ जाएंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- इनका यही इलाज है। एक अन्य यूजर ने लिखा- सुताई और करो तब मजा आयेगा रील्स बनाने का भूत तो उतार जाए। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।