Video: आईपीएल के ग्राउंड में पहुंची नीता अंबानी, तो लोग मांगने लगे रुपए

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ा हुआ है यहां एक मैच के द्वारा नीता अंबानी ग्राउंड में पहुंची थी तभी लोग उनसे ऐसी डिमांड करने लगे की लोग हंसने लगे।

दर्शक ने नीता अंबानी से 10000 पेटीएम करने की लगाई आवाज

देश में सबसे बड़ा क्रिकेट मैच शुरू हो गया है। इस मैच को आईपीएल कहते हैं जो की सबसे बड़ा त्यौहार के रूप में जाना जाता है। इस मैच को देखने के लिए हजारों लोग स्टेडियम में पहुंचते हैं और क्रिकेट मैच का आनंद लेते हैं। वही एक वीडियो इस वक्त पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुंबई इंडियन को सपोर्ट करने के लिए नीता अंबानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंची हुई थी। अभी अचानक से वह ग्राउंड में उतरी तो कुछ दर्शक उनको आवाज लगाने लगे। किसी ने उनको नीता मैंम कहकर पुकारा तो किसी ने नीता काकी कहकर उन्हें पुकारा तो कोई रुपए की डिमांड करता हुआ दिखाई दिया। ऐसे में नीता अंबानी बस लोगों को मुस्कुराती हुई दिखाई दी और उन्होंने मुस्कुराकर ही लोगों का जवाब दिया। एक शख्स आवाज लगाता है की नीता मैंम ₹10000 पेटीएम कर दीजिए। जब यह वीडियो लोगों के पास पहुंचा तो लोग जमकर इस वीडियो को लेकर हंसते हुए दिखाई दिए।

वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर Bhaiya Meme Sena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।इस वीडियो को एक दिन पहले का बताया गया है। इस वीडियो पर हजारों लोगों ने लाइक किये है तो लाखों लोग इस वीडियो को देख भी चुके हैं। तो कई लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा जियो ऐप से मंगाओ, मिल जाएगा। दूसरे ने लिखा- टॉफी मांग रहे हो क्या, कम से कम पचास लाख रुपए मांगो। तीसरे ने लिखा- मॉर्डन भिखारी सिर्फ कोटला स्टेडियम में ही मिल सकते हैं। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स ने भी तरह-तरह के कमेंट किये।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।