सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दो युवक कार पर सवार होकर होली के नाम पर ऐसा काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि लोग इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर उतर आए हैं।
कार पर सवार होकर होली के नाम पर युवकों ने मचाया हो हुड़दंग
होली का त्यौहार आने वाला है और होली के इस त्यौहार की मौके पर लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देने का काम करते हैं। होली का त्योहार रंगों का त्यौहार होता है और इस रंगों के बीच लोग दुश्मनी बुलाकर दोस्ती का दामन थाम लेते हैं। लेकिन कभी-कभी होली के त्योहार पर लोगों के बीच टकराव के मामले भी सामने आते हुए दिखाई देते रहे हैं। इस बार तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है कि एक कार पर कि दो युवकों ने पानी से भरे कुछ गुब्बारे अपने हाथों में लिया है। और वे अपनी गाड़ी के सनरुफ से निकलकर सड़क पर चलते लोगों के ऊपर वो गुब्बारें मार रहे हैं। उनका दूसरा दोस्त गाड़ी चला रहा है इसलिए इन्हें पकड़े जाने का भी डर नहीं है। वही पीछे चल रहे एक शख्स ने इस वीडियो को बना लिया सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर दिया।
Water-Balloon Kalesh (On 16.03.24 in vasant kunj New Delhi, these two boys throwing random water balloons on people and ladies too on the street)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
pic.twitter.com/2rU5jLe4f6
दोनों लड़कों के खिलाफ लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर दो लड़कों के द्वारा कार में सवार होकर लोगों के ऊपर पानी से भारी गुब्बारे फेंकने के वीडियो को gharkekalesh नाम के पेज से शयेर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक 9 लाख 94 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही वायरल हो रहा वीडियो 9 मार्च 2024 का बताया जा रहा है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग दोनों लड़कों के खिलाफ में आ गए। एक यूजर्स ने इन लड़कों को लेकर लिखा गलत है, इसपर कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- नंबर नोट करके पुलिस को टैग कर दो। तीसरे यूजर ने लिखा- इनपर कार्रवाई होनी चाहिए। तो इसी के साथ-साथ बाकी के लोगों ने भी अलग-अलग अपने कमेंट की है।