सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक लड़के से जुड़ा हुआ है जो की बाइक पर ऐसा स्टंट कर रहा है जैसे मानो वह किसी फिल्म की शूटिंग पर निकला हो।
लड़के ने जान जोखिम में डालकर किया हैरतअंगेज स्टंट
सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक के हैरतअंगेज स्टंट करने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो बनाते समय लोगों को अपनी जान तक दबाना पड़ती है तो कुछ वीडियो देख लोग अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़का बाइक चलाते समय ऐसा स्टंट करता है जिसे देखने के लोग सोचने लगते हैं की बाइक चला रहा स्टंटबाज किसी के सुरक्षा सपोर्ट के सहारे बाइक चला रहा हो लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और वह धड़ल्ले से बाइक चलाता चला जाता है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स बाइक की सीट पर खड़े होकर बाइक को चलाते हुए नजर आ रहा है। जिस सड़क पर वह बाइक चला रहा है वहां दूसरी तरफ से कई वाहन आते हुए भी दिख रहे हैं। अगर शख्स का बैलेंस जरा सा भी बिगड़ता तो वह हादसे का शिकार हो सकता था।
अभी यमराज जी सो रहे है इसीलिए बच गया 😂🫣 pic.twitter.com/N3CEZSMiUW
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) March 26, 2024
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे स्टंट के इस वीडियो को @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अकाउंट यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, अभी यमराज जी सो रहे हैं इसलिए बच गया। इस वीडियो कों अभी तक 1000 से ज्यादा लोग अभी तक देख चुके हैं जबकि कई लोगों ने इस वीडियो पर लाइक किए हैं। तो कई लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर्स वायरल हो रहे वीडियो पर लिखता है यमराज जी अभी होली की छुट्टी पे हैं इसलिए। वहीं एक अन्य यूजर ने बिहार पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ऐसे लोगों पर संज्ञान लें। वहीं कुछ लोग उसको सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाते हुए दिखाई देते हैं।