सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ खूब वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो एक शादी समारोह के दौरान का है यहां एक शख्स शादी में फव्वारा लगवाता है लेकिन लोग उसको कुछ और ही समझते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करने लगते हैं।
बर्तन धोने में इस्तेमाल हुआ फव्वारा
अक्सर देखा जाता है की सारी समारोह के दौरान मंडप को अच्छे तरीके से सजाने का काम किया जाता है और उसके आसपास डेकोरेट भी बढ़िया किया जाता है। जैसे शादी में आने वाले लोगों को काफी अच्छा लगे और वह सजावट की तारीफ करें। लेकिन एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सजावट से जुड़ा हुआ तेजी के साथ वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां शादी समारोह के दौरान लोग मंडप की और पंडाल की तारीफ कर सके जिसको लेकर एक शख्स के द्वारा पंडाल में एक फव्वारा लगाया जाता है। जिसको देख लोग पंडाल की तारीफ कर सके। लेकिन खाना खाने आए लोग पंडाल में लगे फव्वारे को कुछ और ही समझ लेते हैं।फव्वारे के पास खड़ी भीड़ उसे देखने के लिए नहीं बल्कि अपने हाथ और बर्तन को धोने के लिए पहुंची है। कोई शख्स फव्वारे में अपने हाथों को धो रहा है तो कोई अपने बर्तन को धो रहा है। लेकिन शादी को डेकोरेट करने वाले शख्स ने नहीं सोचा होगा कि फव्वारे का इस तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा।
गाँव की शादी मैं ज़्यादा डेकोरेशन ना करे,
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) March 28, 2024
परिणाम भयंकर आ सकते है…👇🏻👇🏻😝😝😝 pic.twitter.com/x0a5Gh1uzI
वायरल वीडियो पर लोगों ने किये मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी समारोह के इस वीडियो को ट्विटर के अकाउंट से @HasnaZaruriHai नाम से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि “गांव की शादी में ज्यादा डेकोरेट ना कराये”। वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 13000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि कई लोग इस वीडियो पर लाइक कर चुके हैं तो कई लोगों ने इस वीडियो पर अपने कमेंट भी किये। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि लोग भी ना। दूसरे यूजर ने लिखा- मैं ब्याह नहीं करूंगा। वहीं तीसरे ने लिखा कि गांव में ज्यादा डेकोरेट करने के परिणाम भयंकर आ सकते हैं। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।