Video: स्मार्ट बहू ने बना डाली एक साथ कई रोटियां, वीडियो देखने के बाद लोगों ने की तारीफ

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक स्मार्ट बहुरानी से जुड़ा हुआ है जो की किचन के अंदर कुछ ऐसा करती हैं जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करने लगता है।

बहुरानी ने एक साथ बना डाली कई रोटियां

सोशल मीडिया पर अक्सर देखा जाता है कि खाने से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। खाने जुड़े वीडियो में दिखाया जाता है कि किस तरीके से आप खाना बना सकते हैं। लेकिन आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रोटी बनाने से जुड़ा हुआ है। इसमें दिखाया गया है कि टाइम बढ़ाने के लिए आप ऐसे भी जल्दी रोटी बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि एक महिला गूंथे हुए आंटे की बड़ी सी लोई लेती है और फिर उसे बड़े आकार में बेल लेती है। गूंथे हुए आंटे को बेलने के बाद कटोरे की मदद से महिला चार गोल-गोल रोटियां काट लेती है। उसके बाद वह सभी रोटियों को एक साथ एक ही तवे में ऊपर नीचे रखकर सेंकने लगती है। महिला का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा। इस वीडियो को लेकर लोग महिला को दुआएं भी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि यह तकनीक काफी अच्छी है।

वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्मार्ट बहुरानी के वीडियो को लोग को पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rajput_jodi_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है (शाबाश) ये idea भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए। अभी तक इस वीडियो पर 13 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुकी है जबकि। 13 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। तो कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किये। एक यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर लिखा बहन मैंने तुम्हें देखकर वैसे ही रोटी बनाई थी लेकिन ये तो कच्ची ही रह गई है। दूसरे यूजर ने लिखा- रोटी बनाने का तो ये काफी तगड़ा जुगाड़ है। तीसरे ने लिखा- ऐसा करने के बाद रोटी बनाने में नॉर्मल तरीके से भी ज्यादा समय लग गया। वही इन्हीं के साथ-साथ का यूजर्स ने भी अपने-अपने कमेंट किये।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।