सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कछुए से जुड़ा हुआ है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे ऐसा पहले हमने क्यों नहीं देखा।
अपनी ओर आकर्षित कर रहा पीला कछुआ
हमारी इस धरती पर कई प्रकार की प्रजाति मौजूद है। चाहे वह जानवर हो या फिर पंछी हो ऐसी कई फिर जाती है जिनको हम जानते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी प्रजाति है जिन्हें हमने कभी नहीं देखा। आपने अक्सर कछुए को तो जरूर देखा होगा कछुआ पानी में भी रह सकता है और जमीन पर भी रह सकता है। कछु तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन हम आज आपको एक ऐसा कछुआ दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। दरअसल सोशल मीडिया पर पीले कछुए का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक बर्तन में एक कछुआ पड़ा हुआ है जो कि इधर से उधर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसने भी इस कछुए को देखा उसने बस यही कहा कि पहले हमने ऐसा नहीं देखा।
Rare yellow turtle spotted in India 🐢🟡pic.twitter.com/JKo02m2l8X
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 21, 2024
वायरल हो रहे कछुए को लेकर यूजर्स ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पीले कछुए के इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट के RVCJ_FB नाम के अकाउंट से शेयर करते हुए बताया गया कि, भारत में दुर्लभ पीला कछुआ देखा गया। वही वायरल हो रहे इस वीडियो को 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि इस वीडियो को लेकर लोगों ने अपने-अपने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने पीले रंग के कछुए को लेकर लिखा भाई आम का पीस लग रहा था मुझे। दूसरे यूजर ने लिखा- आम की गुठली पानी में गिर गई। एक अन्य यूजर ने लिखा- पीला रंग, Thala For a Reason। कमेंट सेक्शन में अधिकतकर लोग Thala कमेंट कर रहे हैं। वही बाकी की यूजर्स ने भी कछुए को लेकर अपने कमेंट लिखें।