Video: दिल्ली वालों हो जाओ “सावधान”, दिनदहाड़े ऐसे हो सकती है चोरी

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आप सावधान हो जाइए। क्योंकि दिनदहाड़े चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि चोर दिनदहाड़े ऐसे भी चोरी कर सकते हैं।

खुलेआम चोरी की घटना को अंजाम देता दिखा चोर

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के सदर बाजार का बताया गया है। यहां देखा गया है कि एक स्कूटी पर सवार होकर एक युवक जाता हुआ दिखाई देता है लेकिन ट्रैफिक होने के बाद वह ट्रैफिक खुलने का इंतजार करता है। लेकिन इसी दरमियान पीछे से एक चोर आ जाता है और फिर युवक के बैग को खोलकर उसमें से सामान को देखने लगता है। लेकिन निराशनक उसको वापस ही जाना पड़ता है। वही पीछे से आ रहा एक शखा इसका वीडियो बना लेता है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ जाता है।

वीडियो बनाने वाले पर भड़के यूजर्स

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को स्कूटी के पीछे चल रहे एक युवक के द्वारा बनाया गया है। वीडियो में युवक बताता हुआ दिखाई दे रहा है कि यह देखिए सामने किस तरीके से चोर चोरी की घटना को अनजाम दे रहा है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले की क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा- तुम दोनों साथ थे इसलिए नहीं पकड़वा सका इसको। दूसरे यूजर ने लिखा- चोर के साथी तुम ही लगते हो। तीसरे यूजर ने लिखा- तो वीडियो क्या बना रहा है, उसको बता जाकर। एक अन्य यूजर ने लिखा- और तू वीडियो बना रहा है, क्या बात है। वहीं अलग-अलग यूजर्स ने वीडियो को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।