चलती ट्रेन मे मुजरा करते अंकल का वीडियो हुआ वायरल– हाल ही में ट्रेनों में डांस करने का चलन बढ़ा है और अब एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो गया है. यह तो दिल्ली मेट्रो की खासियत है, लेकिन अब इसका असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ने लगा है।
इंटरनेट पर लोगों के डांस करते हुए वीडियो देखना आम होता जा रहा है। शख्स जिन हरियाणवी गानों पर डांस कर रहा है उनमें एक अधेड़ उम्र का शख्स भी है जो हरियाणवी गाने पर डांस कर रहा है। उनके डांस को लोगों ने ‘मुजरा’ कहा है.
वायरल वीडियो में जब यह शख्स डांस कर रहा होता है तो उसके साथ एक और शख्स जुड़ जाता है और वह भी उसके साथ डांस करने लगता है.
यह ट्रेन के डिब्बे में एक मनोरंजन डिब्बे की तरह है क्योंकि हर कोई इन दोनों पर बारीकी से ध्यान देता है। इन दोनों को लेकर काफी दिलचस्पी है और लोग इन्हें देखकर खूब मजे कर रहे हैं.
इस वीडियो पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं और एक ने लिखा, “समाज के तत्व जो परेशान करते हैं।” रेल यात्रा पर रोक लगा देनी चाहिए. एक ने कहा, ”मैं ऐसा कोई क्यों नहीं ढूंढ लेता, मैं ट्रेन में बोर हो जाता हूं।”
हमेशा ख़राब टिप्पणियाँ होना आवश्यक नहीं है! कोई खुश है, जीवन जी रहा है.”
ट्वीट में लिखा है, “हम सभी यात्रियों से ट्रेन यात्रा के दौरान ऐसी गतिविधियों और स्टंट से बचने की अपील करते हैं। कृपया यात्रा के दौरान ऐसी गतिविधियों से बचें।
ये यात्रा मानदंडों के अनुसार नहीं हैं। ट्रेनें सार्वजनिक परिवहन के लिए हैं, इन गतिविधियों के लिए नहीं।” फिलहाल आप देखिए ये वीडियो जो वायरल हो रहा है…