Video: अब नहीं चलेगा कैश नहीं का बहाना, भिखारी भी लेकर चलने लगे QR कोड

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो एक भिखारी से जुड़ा हुआ है। यहां एक भिखारी लोगों से रुपए मांगता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन मलिक पर रुपए न होने पर QR कोड में रुपए ट्रांसफर करने की अपील कर रहा है।

भिखारी ने अपनाया डिजिटल पेमेंट का तरीका

वैसे तो अपने भिखारी को जगह-जगह पर पेमेंट मांगते हुए जरूर देखा होगा। कुछ लोग बहाना कर देते हैं कि मेरे पास रुपए नहीं है और भिखारी को रुपए देने से बच जाते हैं। लेकिन अब बहाना नहीं चलेगा क्योंकि भिखारी ने एक के नया तरीका अपना लिया है। आजकल के डिजिटल दौर में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करता है। ऐसे में लोग अपनी जेब में कैश नहीं रखते हैं बस ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। सोशल मीडिया पर एक भिखारी का वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो असम के गुवाहाटी का है यहां एक नेत्रहीन भिखारी सड़क पर घूमता हुआ दिखाई देता है। वह कार के पास आकर रूकता और मालिक से भीख मांगता है। ऐसे में मलिक कहता है कि मेरे पास गैस नहीं है तो भिखारी अपने गले में लटकाए QR कोड को दिखा देता है। जिसके बाद कार में बैठा शख्स ऑनलाइन पेमेंट कर देता है। ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद भिखारी जब से मोबाइल निकालता है और रुपए आने की सूचना सुनने लगता है।

भिखारी के वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भिखारी के इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट से गौरव सोमानी ने अपलोड किया है। वीडियो अपलोड किए जाने के बाद कई लोगों ने तो वीडियो पर लाइक की है तो कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट की है और कहा कि आजकल डिजिटल जमाना है। हर कोई डिजिटल होना चाहता है तो भाई भिखारी भी डिजिटल हो गया। क्योंकि भिखारी को भी पता है कि लोग अपनी जेब में रुपए नहीं रखते हैं तो उसने अब ऑनलाइन तरीका अपना लिया है। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी इस भिखारी को लेकर उसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।