सोशल मीडिया पर हाल ही में एक प्लेन क्रैश का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हवाई जहाज से गिरते आदमी को देखा जा सकता है। वहीं इसके बाद हवा में उड़ता प्लेन भी बैलेंस खोकर पानी में गिरकर डूब जाता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे असली घटना होने का दावा किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
दरअसल, ‘satnam___waheguru’ (सतनाम वाहेगुरु ) नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और साथ ही इसके ऊपर लिखा है, “हवाई जहाज से गिरा आदमी Waheguruji – जय हिन्द”
हालांकि टूडे समाचार ने इस वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है, साथ ही वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह फर्जी है। दरअसल, ये वीडियो किसी वास्तविक घटना का नहीं बल्कि एक वीडियो गेम का है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल की शुरूआत करते हुए सबसे पहले इस वीडियो के कमेंट बॉक्स पर गौर किया, तो इस दौरान कई यूजर्स ने इसे GTA Editing बताया है। ऐसे में ढूंढने पर हमें पता लगा कि GTA यानी Grand Theft Auto एक वीडियो गेम है।
ऐसे मे हमने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए इस वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें असली वीडियो GTA videos by Arm Niko नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 13 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था। वहीं इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई थी कि, “This is a gaming video, which I made in GTA 5 game GTA 5 mods list below: NaturalVision Evolved (GTA 5 graphics mod) author YouTube channel – https://www.youtube.com/@worst GTA 5 Plane mod (Airbus A319) – https://www.gta5-mods.com/vehicles/airbus-a319-111-a319neo (यह एक गेमिंग वीडियो है, जिसे मैंने GTA 5 गेम GTA 5 मॉड्स की नीचे दी गई सूची में बनाया है: नेचुरलविज़न इवॉल्व्ड (GTA 5 ग्राफ़िक्स मॉड) लेखक यूट्यूब चैनल – https://www.youtube.com/@worst GTA 5 प्लेन मॉड (एयरबस A319) ) – https://www.gta5-mods.com/vehicles/airbus-a319-111-a319neo)”
इस पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो और भी कई यूट्यूब चैनलों पर समान डेसक्रिप्शन के साथ मिला और सभी में यही जानकारी दी गई थी कि ये वीडियो क्लिप GTA 5 वीडियो गेम का है।
इसके बाद अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने आगे गेमिंग इन्फ्लुएंसर और डायनेमो गेम्स के फाउंडर अनीश जैन से संपर्क किया और उनसे वायरल क्लिप के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वायरल क्लिप एक सिमुलेशन क्लिप है, जिसे GTA 5 गेम के दौरान रिकॉर्ड किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि GTA 5 यानी की Grand Theft Auto 5 एक एक्शन-एडवेंचर गेम है, जिसे रॉकस्टार नॉर्थ ने विकसित किया है और साथ ही इसे रॉकस्टार गेम्स द्वारा प्रकाशित किया गया है।
ऐसे में टूडे समाचार की पड़ताल में इस वायरल वीडियो को फर्जी पाया गया है। दरअसल, ये वीडियो वास्तविक नहीं बल्कि एक वीडियो गेम की क्लिप है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।