सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक कपल से जुड़ा हुआ है। जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि एक कपल हजारों फीट ऊंचाई पर डिनर करता हुआ दिखाई दिया है।
हवा में डिनर नीचे मौत
सोशल मीडिया पर वैसे तो तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों के मुंह तक कलेजा आने वाला करते हैं तो कुछ वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इन सब से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक कपल डिनर करने के लिए हजारों फीट ऊंचाई को चुनता है और केवल के सहारे डिनर टेबल को जोड़ा जाता है और टेबल को भी केवल से जोड़ा जाता है। इसी के साथ-साथ कपल भी कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई देता है। फिर धीरे-धीरे उसको आगे खाई की तरफ बढ़ाने का काम किया जाता है और उसके बाद कपल अपना डिनर करते हैं।
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को एक्स पर avioneta_divertida नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। तो करीब 66 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वही इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट लिखा लगता है जिंदगी से मन भर गया है इनका। दूसरे ने लिखा- ये इनका लास्ट डिनर है। तीसरे यूजर ने लिखा- पक्का ये आइडिया लड़की के ही मन में आया होगा। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट वीडियो को लेकर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।