सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक़्त एक तेजी के साथ वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो एक ऊंट से जुड़ा हुआ है। जो कि लोगों को हंसने पर मजबूर करता हुआ दिखाई दे रहा है।
कार की डिग्गी में फिट हो गया ऊंट
इंटरनेट की दुनिया में अपने रोजाना तरह-तरह की वीडियो देखे होंगे जो कि लोगों का मनोरंजन करने के लिए बनाए जाते हैं। कुछ वीडियो तो लोगों को हंसाने का काम करते हैं तो कुछ वीडियो लोगों को हैरत में डाल देते हैं। हैरत में डालने का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरस होता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो एक ऊंट से जुड़ा हुआ है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऊंट को कार की डिग्गी में अच्छे से फिट कर दिया जाता है फिर उसको रस्सी से बांध दिया जाता है जिससे वह नीचे ना गिरे और उसके बाद कार की डिग्गी को खोल दिया जाता है जिससे वह बाहर का नजारा देख सके। वीडियो में ऊंट अपनी गर्दन बाहर निकाले बाहर का नजारा देखा हुआ दिखाई दिया।
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किया तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को सऊदी अरब का बताया जा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर तौफिक अहमद नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- हबीबी यहां कुछ भी मुमकीन है। वायरल वीडियो को अभी तक करोड़ों लोग देख चुके हैं जबकि 14 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो पर लाइक कर चुके हैं। वही इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी दिए हैं। एक यूजर्स वायरल हो रहे वीडियो पर लिखता है कि क्या जमाना आ गया है पहले ऊंट गाड़ी हुआ करती थी आज गाड़ी में ऊंट है। दूसरे ने लिखा- वल्लाह हबीबबी कैमल कार के अंदर होती और हम कार के बाहर। तीसरे ने लिखा- भाई ने तो ऊंट को ही किडनैप कर लिया। वही बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई देते हैं।