सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो एक ऑफिस का है यहां बिग बॉस अपने कर्मचारियों को टारगेट पूरा कराने के लिए ऐसी शपथ दिला रहे हैं जिसको अभी तक किसी ने भी नहीं देखा होगा।
बॉस ने कर्मचारियों को दिलाई अनोखी शपथ
अक्सर देखा जाता है कि बस कर्मचारियों को टारगेट पूरा करने के लिए कुछ ना कुछ टास्क देते रहते हैं। लेकिन पूरा न करने पर कर्मचारियों को बॉस की फटकार सुनना पड़ती है। अब कहीं जाकर कर्मचारी अपना टारगेट पूरा करने की कोशिश करते हैं लेकिन पूरा नहीं कर पाते हैं। बॉस और कर्मचारियों से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। बॉस अपने कर्मचारियों को टारगेट पूरा करने के लिए शपथ दिलाता हुआ नजर आ रहा है। वह जो भी कहता है, उसके कर्मचारी दोहरा रहे हैं। बॉस कहता है कि, ‘हम शपथ खाते हैं, मार्च महीने के टारगेट का 110% अचीवमेंट करेंगे हीं करेंगे। इसके लिए हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। बॉस ऐसा इसलिए कर रहा है कि कंपनी टारगेट पूरा हो सके।
वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर बॉस और कर्मचारियों के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर marketingmotivationn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो 66000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 4.4 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वही वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा है कि मैं तो 110% पर ही हंस देता। दूसरे यूजर ने लिखा- लिख के देता हूं कोई नहीं कर पाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा- हम शपथ नहीं खाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये सब करने से अच्छा तो काम ही कर लिया होता। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।