सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो आवारा कुत्तों से जुड़ा हुआ है जो की मासूम बच्चे को अपने हमले का शिकार बनाते हैं लेकिन बाद में उस बच्चे की जान बच जाती है।
सड़क पर अचानक से कुत्तों ने बच्चे पर कर दिया हमला
सोशल मीडिया पर आवारा पशुओं के द्वारा हमले के मामले तेजी के साथ देखने को मिलते रहे हैं। लेकिन इस वक्त आवारा कुत्तों की हमले के मामले तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आवारा कुत्ते लोगों को अपने हमले का शिकार बना रहे हैं जिनके वजह से लोग काफी परेशान हैं। आवारा कुत्तों के हमले का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि दो बच्चे सड़क पर खड़े होते हैं तभी अचानक से एक कुत्ता आता है और बच्चे पर हमला कर देता है। फिर दूसरा कुत्ता आता और इसी के साथ तीसरा भी कुत्ता आ जाता है जो बच्चे के ऊपर हमला करने लगता है। बच्चे के ऊपर हमला होता देख कुछ महिलाएं दौड़कर बच्चे के पास पहुंचती हैं जिसके बाद कुत्तों को भगाया जाता है।
We will one day be taken over stray dog cousins, street cow maasis, and bull mamas. pic.twitter.com/360qdTcJ4l
— Sukhie Brar (@BrarSukhie) April 3, 2024
कुत्तो के द्वारा किए गए हमले पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर कुत्तों के द्वारा एक बच्चे पर किए गए हमले के वीडियो को ट्विटर अकाउंट के @BrarSukhie से अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक हजारों लोगों ने लाइक किया जबकि इस वीडियो को 4,68,000 से ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके हैं। वही वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा यहां कोई डॉग लवर है जो इस अटैक को जस्टिफाई कर सके? दूसरे यूजर ने लिखा- यह पूरी तरह से प्रशासन और जानवरों के एनजीओ की जिम्मेदारी है। तीसरे यूजर ने लिखा- इसे किसी भी कीमत पर रोकने की जरूत है, यह एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। वही बाकी के अन्य यूजर्स भी कुत्ते के इस वीडियो पर लोगों को सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं।