Video: आंटी जी ने गैस बचाने के लिए किया कुछ ऐसा, लोग हो गए हैरान

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक आंटी जी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक आंटी रसोई गैस बचाने के लिए कुछ ऐसी तकनीक अपनाती हैं जिसे देखने के बाद हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आंटी जी ने गजब का दिमाग लगाया है।

रसोई गैस बचाने के लिए आंटी जी ने लगाया दिमाग

सोशल मीडिया पर हर दिन तरह-तरह की वीडियो वायरल होते रहते हैं कुछ वीडियो लोगों को नई तरकीब सीखने का काम करते हैं तो कुछ वीडियो लोगों को हैरान और परेशान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला एक तीर से दो निशाने लगाने वाला काम करती है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया है कि एक महिला अपने किचन में खाना बना रही है। उन्होंने चूल्हे पर एक कूकर में सब्जी पकाने के लिए रखा है। इसके बाद उन्होंने कूकर के ऊपर एक कढ़ाई रखती हैं और उसमें तेल डाल देती है। वीडियो में आगे नजर आता है कि थोड़ी देर में कढ़ाई में रखा तेल गर्म हो गया है और इसमें आंटी जी पूड़ी तलने लगती हैं। महिला ऐसा कर रसोई गैस बचाने का काम करती है।

वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर महिला के द्वारा रसोई गैस बचाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर rekha_sharma.001 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक दिए हैं। जबकि इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लिखा है कि अरे दीदी इतनी भी बचत मत करो। दूसरे यूजर ने लिखा- सच बताओ तेल को पहले गर्म करके फिर उस पर रखा है ना। तीसरे यूजर ने लिखा- कूकर के प्रेशर से अगर कढ़ाई उछल गई तो आपका क्या होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- हे पार्थ रथ को खाई की ओर ले चलो। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।