सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक श्रद्धांजलि सभा का है। यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था लेकिन अचानक से सभा में डांस होने लगा। जिसने देखा उसने अपनी आंखें बंद कर ली।
श्रद्धांजलि सभा में शोक के जगह होने लगा डांस
अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है। श्रद्धांजलि सभा में लोग पहुंचते हैं और नम आँखों से पतंजलि देने का काम करते हैं। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो श्रद्धांजलि सभा का है। यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमें लोग मृतक को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। तभी अचानक से श्रद्धांजलि सभा में बार-बालाएं डांस करने लगी। ऐसा देश श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों ने अपनी आंखों को बंद कर लिया।
बरसी कब आयेगी? मनाएगा क्या? pic.twitter.com/RrYISJMZ4u
— subhash sharma, (@sharmass27) March 21, 2024
वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि सभा में हो रहे डांस की वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर देखा जा सकता है। इस वीडियो को sharmass27 से शेयर किया है। कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि, ‘बरसी कब आएगी? मनाएगा क्या?’ इस वीडियो को अभी तक एक 1000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा क्या-क्या देखना पड़ रहा है। जबकि दूसरे ने लिखा श्रद्धांजलि सभा में भाई डांस क्यों हो रहा। जबकि इस वीडियो को लेकर अन्य लोगों ने भी अपने-अपने कमेंट किये।