Video: पलक झपकते ही बैंक से चोर ने चुरा लिया आईफोन

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर एक चोरी का वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरस होता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक चोर कितने आसानी से आईफोन को चुरा लेता है और मौके से फरार भी हो जाता है।

बैंक में चोर ने सातिराना अंदाज से आईफोन किया चोरी

देश में तरह-तरह की चोरी के मामले दर्ज किए जाते हैं कुछ मामले तो वाहन चोरी की होते हैं तो कुछ मामले मोबाइल चोरी की भी सामने आते हैं। लेकिन हमेशा कहा जाता रहा है कि चोरों से सावधान रहें। लेकिन एक चोरी का मामला इस वक्त से सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो आईफोन से जुड़ा हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जाता है कि एक शख्स बैंक में पहुंचता है। धीरे से वह कुर्सी पर बैठता है और इधर-उधर देखने लगता है। फिर अपने हाथ को आगे बढ़ता है और पेपर के सहारे इमेज पर रखे आईफोन को धीरे से अपने पास सरकार आता है और उसको उठाकर निकल जाता है। चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो जाती है।

वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स ने किया किये

सोशल मीडिया पर कर के द्वारा आईफोन चोरी किए जाने का वीडियो इस वक़्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम की आईडी ghantaa से अपलोड किया गया है। इस वायरल वीडियो को अभी तक 26000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। जबकि कई लोगों ने वायरल हो रहे वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है भाई ने इंवेस्ट करने से पहले ही इंटरेस्ट ले लिया। दूसरे यूजर ने लिखा- और बोलो कि काउंटर नंबर 5 पर जाओ। तीसरे यूजर ने लिखा- बैंक आम जनता को चूना लगाती है इसने तो बैंक वालों को ही चूना लगा दिया। एक यूजर ने लिखा- चेक बाउंस का रिफंड ले जाता हुआ। एक अन्य यूजर ने लिखा- पासवर्ड तो पूछ लेता। वही बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।