सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक पंछी से जुड़ा है जिसे देखने के बाद आपको भी उस पंछी पर यकीन नहीं होगा कि उसे भी कभी-कभी इसकी जरूरत पड़ जाती है।
करेंसी दबाकर चोंच में लाया पंछी
अक्सर देखा जाता है कि रुपए की जरूरत हर किसी को होती है। पैसे के लिए हर कोई मेहनत मजदूरी करता है और उसके बाद ही उसके पास पैसा पहुंचता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि पैसे की जरूरत सिर्फ इंसानों को ही है इसके अलावा और किसी को नहीं। लेकिन ऐसा सोचा आपके लिए आज गलत साबित हो सकता है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पंछी से जुड़ा वायरल हो रहा है। यह पंछी अपने एक चोंच में करेंसी को दबाकर लाता है और खिड़की से अंदर दाखिल होता है। वहीं पास में बैठा उसका माल एक टेबल के नीचे से ड्रार खोलता है और पंछी उसमें नोट डाल देता है। ऐसा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
अपनी ओर आकर्षक कर रहा वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर पंछी से जुड़ा वायरल हो रहा वीडियो अपनी और लोगों को आकर्षित करने का काम कर रहा है। वायरल वीडियो में पंछी ने भी इंसानों वाली हरकत की और करेंसी की कीमत बताई। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर हो पसंद किया जा रहा है और इस वीडियो को इंस्टग्राम पर trollgramofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को 23000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि कई लोगों ने इस वीडियो पर लाइक भी किए हैं।इसी के साथ-साथ इस वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट करते हुए दिखाई दिए। इस यूजर्स ने इस पंछी को लेकर लिखा पैसा ही सब कुछ है। दूसरे ने लिखा बड़ा कमाल का है पंछी। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स ने भी अपने-अपने कमेंट किये।