Vespa कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने कई दमदार स्कूटरों से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। कंपनी की बेहतरीन स्कूटरों में से ही एक है Vespa VXL 125, जो फिलहाल किफायती कीमत में धांसू खूबियों के साथ लोगों की फेवरेट बनी हुई है। इसके साथ ही इस स्कूटर का लुक भी काफी दमदार है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
ढेरों फीचर्स से है लैस
फीचर्स की बात करें अगर तो Vespa VXL 125 स्कूटर में सुविधा के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एलइडी डिस्पले मिलता है। वहीं इसमें आगे की ओर टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे की ओर ट्विन स्प्रिंग शॉक ऑब्जर्वर दिए गए हैं। इसके अलावा भी इस स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात की जाए तो Vespa VXL 125 स्कूटर में 124.45cc का मजबूत सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, SOHC, 3 वाल्व FI इंजन दिया गया है, जो 7400 rpm पर 9.77 PS की पावर और 5600 rpm पर 10.11 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 90 kmph की है और इसमें आपको लगभग 45 kmpl तक का धांसू माइलेज भी मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
भारत में Vespa VXL 125 की कीमत 1,32,725 रुपये से शुरू होकर 1,34,673 रुपये तक जाती है। Vespa VXL 125 दो वेरिएंट में आता है, जिसमें वेस्पा VXL 125 STD और Vespa VXL 125 Dual शामिल हैं। इसका सबसे टॉप वेरिएंट Vespa VXL 125 Dual है, जिसकी कीमत 1,34,673 रुपये है।