Vespa कंपनी ने चाइना के बाद अब भारतीय मार्केट में भी अपनी दमदार स्कूटरों के बदौलत काफी अच्छा नाम कमा लिया है। कंपनी ने कई धांसू स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Vespa 946 Dragon भी है। ये स्कूटर नहीं बल्कि सुपर स्कूटर है, जो ना सिर्फ लुक बल्कि परफॉर्मेंस और मजबूती के मामले में भी सबसे अलग है। ऐसे में आइए जानते हैं इस सुपर स्कूटर के बारे में –
ब्रांडेड फीचर्स से लैस है Vespa 946 Dragon
Vespa 946 Dragon के फीचर्स की बात करें अगर तो इस सुपर स्कूटर में सुविधा के लिए मेटल-मोनोकोक बॉडी, सिंगल लीडिंग-लिंक शॉक, 12 इंच के पहिए और दोनों 220 मिमी डिस्क ब्रेक हैं साथ ही एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, सिंगल सीट, स्टोरेज और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
Vespa 946 Dragon के इंजन की बात करें अगर तो इसमें 150cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 3 वाल्व, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 12.7 बीएचपी की पावर और 12.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें मैनूअल ट्रांसमिशन भी मौजूद है।
कितनी है कीमत?
Vespa 946 Dragon के कीमत की बात करें अगर तो इस लग्जरी स्कूटर को भारतीय मार्केट में 14.28 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।