भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां आए दिन मार्केट में अपनी कम बजट वाली फीचर्स से भरपूर स्कूटरों को पेश करती जा रही हैं। ऐसे में अब हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत भी काफी किफायती है और फीचर्स से भी भरपूर है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है – Vegh Dr!ev Electric Scooter। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार रेंज तो देखने को मिलती ही है, साथ ही कम कीमत में ये स्कूटर कई आधुनिक और दमदार फीचर्स से भरपूर है। तो आइए जानते हैं Vegh Dr!ev Electric Scooter के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Vegh Dr!ev Electric Scooter के धांसू फीचर्स
आपको बता दें कि इतने कम बजट में होने के बावजूद Vegh Dr!ev Electric Scooter में ग्राहकों की सुविधा के लिए कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी लाइट ,टच स्क्रीन डिस्प्ले ,डिजिटल कंट्रोल ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, रिमोट अनलॉक और डिजिटल इंडिकेटर जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Vegh Dr!ev Electric Scooter की पावरफुल बैटरी
बता दें कि Vegh Dr!ev Electric Scooter में 1.2 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में आसानी से 140 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसमें 250 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर भी दिया गया है, जो इस स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में मदद करता है।
Vegh Dr!ev Electric Scooter की कीमत
कीमत की बात करें तो Vegh Dr!ev Electric Scooter की कीमत कंपनी द्वारा मात्र 70000 रुपए (एक्स शोरुम) रखी गई है।