Kia EV9: अगर आप भी एक नई SUV इलेक्ट्रिक कार की भारत में लॉन्च होने की प्रतिक्षा कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, मशहूर कंपनी Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी EV9 SUV को लॉन्च करने का फैसला लिया है। इस गाड़ी को वर्ष 2023 के Auto Expo में पेश किया गया था, जिसके बाद से यह गाड़ी चर्चा का विषय बन गई थी। अभी इस गाड़ी के कुछ स्पाई शॉट्स भी सामने आए हैं। सूत्रों की मानें तो यह गाड़ी 562 KM की रेंज और 200 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी, आइए जानते हैं इसमें आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत कितनी होगी।
Kia EV9 गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर्स
अगर हम Kia EV9 गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 99.8 kwh का बैटरी पैक देखने के लिए मिल जाएगा तथा इस गाड़ी को दो पावर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा जिसमे “Rear Wheel Drive” तथा “All Wheel Drive” शामिल हैं। इससे आपको अधिकतम 383 PS की पावर तथा अधितकम 700 NM का टॉर्क जनरेट होगा। वहीं बात करें गाड़ी से मिलने वाले रेंज की तो इस गाड़ी से आपको 562 KM की क्लेम्ड रेंज मिल जाएगी। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 Kmph की स्पीड मात्र 5.3 सेकंड्स में पकड़ने में सक्षम होगी।
किया कंपनी इस गाड़ी के इंटीरियर में 12.3 इंच के इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ 5.3 इंच का क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले भी ऑफर करेगी। इसी के साथ आपको इस SUV Kia EV9 गाड़ी में 14 स्पीकर वाला “Meridian sound system” भी देखने को मिलेगा।
कारमेकर्स ने गाड़ी में सुरक्षा के भी ढेरों बंदोबस्त कर रखे हैं। इस गाड़ी में आपको कुल 9 एयरबैग्स, 360° कैमरा, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ADAS के फीचर्स, कोलिसन अवॉयडेंस एसिस्ट, लेन कीप एसिस्ट तथा एडाप्टीव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।
Kia EV9 गाड़ी की कीमत
अगर हम अपकमिंग Kia EV9 गाड़ी की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी को 80 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया जाएगा तथा इस गाड़ी की सीधी टक्कर लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियों जैसे BMW iX तथा Mercedes-Benz EQE SUV जैसी गाड़ियों से होगी।