UP: यूपी के सफर में आपकी जैब होगी ढीली, बढ़ाया गया बस का किराया

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और यहां बसों में ज्यादातर सफर करते हैं तो अब आपकी जैब ढीली होती हुई दिखाई देने वाली है। यहां उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ाया जाने पर फैसला लिया है।

10% बढ़ाया जाएगा एसी बसों का किराया

उत्तर प्रदेश में बेहतर सुविधाओं के लिए ज्यादातर लोग प्रदेश में चलने वाली रोडवेज बसों में सफर करना अच्छा समझते हैं। लेकिन अब उनका यह सफर महंगा होने वाला है। क्योंकि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपनी ऐसी वाली बसों पर 10% टिकट को और महंगा कर दिया है। अब यूपी में आपको सफर के दौरान 10% ज्यादा टिकट का रुपया देना होगा। बताते चलें कि जिन बसों का किराया बढ़ाया गया है वह बसें बरेली और रुहेलखंड डिपो की 32 एसी बसों का संचालन लखनऊ और दिल्ली रूट पर जाती है। पिछले साल रोडवेज बस के तरफ से ऐसी बसो के टिकट में 10% की कटौती की गई थी। यह कटौती 16 दिसंबर से लेकर 29 फरवरी तक की गई थी लेकिन बाद में इसको बढ़कर 31 मार्च कर दिया गया। लेकिन अब फिर से कटी हुई कटौती को बढ़ा दिया गया है।

अब बसों में यूपीआई के माध्यम से ले सकेंगे टिकट

अक्सर सभी जानती है कि अपना इंडिया डिजिटल हो चुका है और ऐसे में लोग अपनी जेब में पैसे कम मोबाइल में यूपीआई का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। तो साफ बात यही है कि लोग जब भी सफर करते हैं तो वह यूपीआई की सुविधा बसों में पसंद करना चाहते हैं। इन सब को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन ने बरेली में यूपीआई की बसों में सुविधा शुरू कर दी है। अब अगर यात्री बसों में सफर करते हैं तो वह यूपीआई के माध्यम से अपना टिकट खरीद सकते हैं। वही यूपीआई की सुविधा चालू होने से मुख्य वाणिज्य निरीक्षण राकेश सिंह ने बताया कि अन्य सेवाओं के लिए भी जल्द यूपीआई से भुगतान की सुविधा मिलने लगेगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।