उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को गुस्से में आकर घर से बाहर निकाल दिया। जब यह मामला थाने तक पहुंचा तो दोनों के बीच समझौता करने की कोशिश की गई।
पत्नी ने बिन बताए करा ली थी नसबंदी
आगरा में एक पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पता चला कि पति और बच्चे करना चाहता था लेकिन पत्नी ने अस्पताल में पहुंचकर नसबंदी करा ली। इस मामले को लेकर पता चला है कि दोनों की शादी 2018 में हुई थी। पति-पत्नी दोनों एक शादी से काफी खुश थे। दोनों के शादी के बाद तीन बच्चे हुए और उनके साथ परिवार खुशहाली की जिंदगी जीने लगा। कोई महिला का पति चाहता था कि वह तीन बच्चों के बाद और बच्चे करें लेकिन इस बात की जानकारी जब महिला को पता चली तो उसने नसबंदी कर ली। इस बात से नाराज होकर पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया।
पति-पत्नी का मामला पहुंचा थाने
पति के द्वारा पत्नी को घर से बाहर निकाले जाने का मामला पुलिस के पास पहुंच गया। यहां पुलिस ने दोनों की बातों को सुना तो पता चला कि महिला के पति ने कहा था कि वह तीन बच्चे करना चाहता है लेकिन बाद में तीन बच्चे होने के बाद उसने और बच्चे करने की बात कही तो महिला ने अपने पति की बात नहीं मानी और चुपचाप से जाकर अपनी नसबंदी करा ली। महिला ने भी कहा कि मैं और ज्यादा बच्चे नहीं चाहती थी यह बात नहीं मानते थे और इसी वजह से मैंने नसबंदी कराई है। फिलहाल में दोनों को समझा बुझा दिया है और पूरे मामले को शांत करते हुए दोनों का समझौता पुलिस के द्वारा कराया गया।