UP: बेकाबू डंपर ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, 5 की हुई मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में बेकाबू डंपर का कहर देखने को मिला। यहां बेकाबू डंपर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डंपर की टक्कर लगने के बाद काफ़ी दूर गिरा ई-रिक्शा

चित्रकूट जिले में एक बेकाबू डंपर का कहर इस कदर देखने को मिला कि उसने सड़क पर जा रहे यात्रियों से भरे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क पर पलट गया और हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में पता चला है कि मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी-अमानपुर नेशनल हाईवे का है। यहां यात्रियों से भरा एक ई रिक्शा जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू डंपर ने उसमें टक्कर मार दी। इसके बाद ई रिक्शा सड़क पर काफी दूर जाकर पलट गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया।

हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

शहर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी-अमानपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे के मामले में पता चला है कि घटना में तो पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं। जब यह हादसा हुआ तो आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे उन्होंने घायलों को पुलिस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान की जा रही है उनके परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं पूरे मामले को गंभीरता के साथ दिया जा रहा है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।