UP: दो कारों में हुई जोरदार टक्कर, 3 की हुई मौत, 13 घायल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के संभल में एक बड़ा हादसा हो गया और इस बड़े हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे।

आमने-सामने कार की टक्कर के बाद उड़े परखच्चे

संभल जिले में दो परिवार के लोगों में अचानक से कोहराम का मातम था गया। यहां दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई और इस टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। बताते चलें की घटना गवां-हसनपुर मार्ग पर गांव सिरसा के पास की है। यहां अर्टिगा कार और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे तो उन्होंने दोनों कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया है। जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि 13 को घायल बताया।

कार में सवाल ड्राइवर और दंपति की हुई मौत

दोनों कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर के मामले में पता चला है कि अर्टिगा कार में सवार चालक और दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि उनके चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे वाहन बोलेरो के बारे में भी पता चला है कि इसमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि दो लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वही इस घटना में जान गवाने बाले लोगों के शवो को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिए जा रहा है जो घायल थे उनको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।