UP: बाइक से होली खेलने निकले थे तीनो युवक तभी कार ने मारी टक्कर, तीनों की हुई मौत

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के मथुरा में एक बड़ा हादसा हो गया और इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा।

होली के जश्न में शामिल होने जा रहे थे तीनों लड़के

मथुरा में कार और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया गया है कि एक बाइक पर तीन दोस्त सवार होकर होली का त्योहार खेलने के लिए निकले हुए थे। अभी अचानक से मघेरे इलाके में हनुमान मंदिर के पास जैसे ही बाइक पहुंची थी वैसे ही सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। कार की बाइक में टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक सभा सड़क पर गिर गए और बुरी तरीके से जख्मी हो गए। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों की मौत हो गई।

पटना के मामले में पुलिस ने दी जानकारी

कार के बाइक में जोरदार टक्कर मारे जाने के मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि हादसा जैंत थाना क्षेत्र के छटीकरा राधाकुंड रोड पर कार ओर बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर की खबर सामने आई थी। इस मामले के बाद हमारी पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना में जान गवाने हेमंत, हुकुम सिंह, महेश, ये लड़के बाइक पर हादसे के समय मौजूद थे। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।