उत्तर प्रदेश के एक जिले में तालाब में नहाने के लिए कुछ बच्चे गए हुए थे लेकिन अचानक से एक बड़ा हादसा हो गया और इस हादसे के बाद सभी में चीख पुकार शुरू हो गए। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल में जुट गया।
तालाब में नहाते वक्त तीन बच्चों की डूब कर हुई मौत
हमीरपुर जिले में तालाब में नहाने गए तीन बच्चे अचानक से डूब गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। बताते चले कि मामला बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा हनुमान मंदिर के पास स्थित देवी तालाब का है। यहां पर तीन बच्चे तालाब में नहाने के लिए पहुंचे हुए थे। तीनों बच्चे तालाब में खूब मस्ती कर रहे थे लेकिन अचानक से एक के बाद एक सभी बच्चे डूबने लगे। बच्चों ने काफी शोर मचाया लेकिन उनकी आवाज कोई नहीं सुन सका और वह मौत की आगोश में समा गए।
बच्चों की मौत से परिवार में छाया मातम
बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा हनुमान मंदिर के पास स्थित देवी तालाब में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत की जानकारी मिली थी हमारी टीम मौके पर पहुंची जहां सभी बच्चों को बाहर निकाला गया था उनको उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया था जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में जान गवाने आने वाले बच्चे 10 से 13 साल तक के थे। वहीं पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है और जांच पड़ताल भी की जा रही है।