UP: इस जिले में कुत्तों का बढ़ रहा आतंक, 5 दिन में तीन पर कुत्तों ने की हमला एक की मौत

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां कुत्ते लगातार लोगों को अपने हमले का शिकार बना रहे हैं जिसे लोग परेशान हो रहे हैं और कुत्तों के पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

कुत्तों ने बुजुर्ग महिला की ले ली जान

मैनपुरी में कुत्तों के हमले के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां एक महिला अपने घर से बाहर निकली थी तभी कुत्तों ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और उसको घायल कर दिया। जब परिवार के लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि मामला किशनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां धमियापुर इलाके में रहने वाली 90 साल की रामवती अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रही थी। तभी अचानक से महिला खड़ी होकर लघुवंशा के लिए जाने लगी इसी दरमियान कुत्तों ने महिला के ऊपर हमला कर दिया महिला कुत्तों से बचने के लिए चीख पुकार करने लगी तो आसपास के लोग जब तक महिला के पास पहुंचे तब तक कुत्ते महिला को अपने हमले का शिकार बन चुके थे। घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु कोशिश कर दिया।

एक हफ्ते में तीन लोगों पर कुत्तों ने किया हमला

जिले के अलग-अलग इलाकों में कुत्तों के हम लोग के द्वारा घटी घटनाओं को लेकर पता चला है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव पनिहार इलाके में रहने वाला 10 साल का शिवम अपने घर के बाहर खेलने था तभी कुत्तों ने शिवम के ऊपर हमला कर दिया जिसके बाद परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसको बचा लिया। इसी के साथ दन्नाहार इलाके में रहने 2 साल के बच्चे के ऊपर भी कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गया था जैसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी के साथ-साथ एक महिला के ऊपर कुत्तों ने हमला किया तो उसकी जान तक ले ली। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसी कुत्तों को पकड़ा जाए और उन्हें जंगल में छोड़ जाए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।