UP: बर्फ की फैक्ट्री में अचानक से हुआ रिसाव, मची भगदड़, चार बच्चे बेहोश

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश की ताज नगरी में बर्फ की फैक्ट्री अचानक से गैस का रिसाव हो गया और इसके बाद भगदड़ मच गई। गैस रिसाव होने से चार बच्चे बेहोश हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फैक्ट्री में अमोनिया गैस का हुआ था रिसाव

ताज की नगरी आगरा में अचानक से एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। जैसे ही कर्मचारियों को पता चला की फैक्ट्री में गैस का रिसाव हो गया तो वह फैक्ट्री को छोड़कर बाहर भागने लगे। इस मामले की जानकारी जब दमकल विभाग की टीम को दी गई तो काफी कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया गया। बताते चले कि कमला नगर इलाके में एक बर्फ की फैक्ट्री बनी हुई है और यह फैक्ट्री भीड़भाड़ वाले इलाके में बनी हुई है। बताया गया है कि कुछ लोग यहां फैक्ट्री पर काम कर रहे थे तभी अचानक से गैस का रिसाव हो गया। कर्मचारी फैक्ट्री से निकलकर इधर-उधर भाग गए लेकिन गैस के रिसाव की चपेट में आकर चार बच्चे बेहोश हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गैस रिसाव के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी

बर्फ की फैक्ट्री में हुई गैस रिसाव को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फैक्ट्री भीड़भाड़ वाले इलाके में है यहां देखा गया है कि फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे लेकिन अचानक से मजदूर उसमें से निकलकर भागने लगे। ज्यादातर मजदूर अपनी मुंह नाक पर रुमाल को लगाए हुए थे तो वही आंखों को मलते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी दौरान कुछ बच्चे छत पर खेल रहे थे जो की रिसाव गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। जब इस मामले की जानकारी दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन को हुई तो मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई जहां 1 घंटे की काफी कड़ी मशक्कत के बाद पूरे मामले पर काबू पाया गया। वह अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।