UP: स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी 4 बच्चों समेत 5 की मौत

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के बाराबंकी में एक दर्दनाक हादसा हो गया और इस हादसे में बस में सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायलों को उपचार की अस्पताल में भर्ती कराया।

पिकनिक मना कर लौट रहे थे बच्चे

बाराबंकी जिले में पिकनिक मनाकर स्कूल की बस में लौट रहे बच्चे अचानक से हादसे का शिकार हो गए और इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया गया कि यह हादसा बाराबंकी–फतेहपुर मार्ग के सलारपुर गांव के पास हुआ है। यहां स्कूल के बच्चों से भरी बस बच्चों को पिकनिक के लिए लेकर पहुंची हुई थी। बस सड़क पर दौड़ रही थी तभी अचानक से एक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने के बाद बस में सवार बच्चों में चीख पुकार शुरू गई। वहीं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया।

पिकनिक बस में सवार थे 25 बच्चे

सड़क दुर्घटना का शिकार हुए बच्चों को लेकर पता चला है कि परिषदीय विद्यालय के बच्चे को लखनऊ का चिड़ियाघर घूमने के लिए एक बस से रवाना किया गया। इस बस में तकरीबन 25 बच्चे शामिल थे जिन्हें चिड़ियाघर घुमाया गया और उसके बाद वह बच्चे वापस आ रहे थे लेकिन अचानक से दुर्घटना का शिकार हो गए। इस घटना में पता चला कि स्कूल के चार बच्चों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया। पता चला कि इस घटना में कुछ बच्चे घायल भी हुए हैं उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।