लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में लगातार पुलिस एक के बाद एक कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। अभी तक यूपी की पुलिस ने 104 करोड़ की अलग-अलग जिलों से शराब, कैश को बरामद करने का काम किया है।
पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने-अपने इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान तेजी के साथ चलते हुए दिखाई दे रही है। इसी के साथ-साथ पुलिस को बड़ी भी सफलतायें हाथ लग रही हैं। अगर अभी की बात की जाए तो अभी तक उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से पुलिस के द्वारा 104 करोड रुपए का माल बरामद किया गया है जिसमें अवैध शराब नकदी, बहुमूल्य धातु, ड्रग्स और अन्य सामान को बराबर किया है। बरामद हुए माल का ब्यौरा भी दिया गया है बताया गया है कि इसमें 18.52 करोड़ नकदी, 25.77 करोड़ की शराब, 41.16 करोड़ की ड्रग और 17.78 करोड़ की कीमती धातुएं आदि हैं। एक अप्रैल को ही 1.70 करोड़ की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई।
इन तीन जगह से बरामद किया गया लाखों का सामान
प्रदेश में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके जिसको लेकर दिन रात पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। अगर बात उन इलाकों की की जाए जहां से सबसे ज्यादा माल बरामद किया गया है तो सबसे पहला नाम फ़िरोज़ाबाद का सामने आया है। यहां से पुलिस ने 56.50 लाख रुपए की अवैध शराब को बरामद करने का काम किया गया है। वहीं अगर सुल्तानपुर की बात की जाए तो यहां की पुलिस ने 27 लाख रुपए की ड्रग्स को बरामद किया है। वही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस चेकिंग के दौरान 13 लाख रुपए बरामद किए गए। जिन लोगों से इन रुपए के बारे में पूछताछ की गई तो वह रुपए का ब्यौरा नहीं दे सके। यूपी के सभी जिलों के पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके जिसको लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा।