अगर आप साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं और आपके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं तो ऐसे में आप बिल्कुल ना घबराए। आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा और उसके बाद आपके पैसे आपको वापस मिल जाएंगे।
रुपए वापस पाने के लिए आपको करना होगा ये काम…
अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया जितना कि लोगों के लिए फायदेमंद है उतना ही लोगों के लिए नुकसानदायक भी है। कई लोग अपने अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने वाले कई अप्लीकेशन रखते हैं इनसे कई लोगों को फायदा भी होता है तो कुछ लोग गलती कर इन्हीं की रास्ते होगी का शिकार बन जाते हैं। ऐसे में आप लोग ताकि का शिकार ना हो इसी को लेकर पुलिस ने एक नया तरीका अपना लिया है। इस वक्त यूपी के तमाम इलाकों में पुलिस साइबर ठगी के मामलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। वही एक पुलिस अधिकारी ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जानकारी देते हुए बताया है कि अगर आपके परिवार में या फिर आप किसी भी साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो आप ऐसे में बिल्कुल ना घबराए। अगर आप साइबर थकी का शिकार होते हैं तो तत्काल रूप से आप 1930 पर कॉल लगाई। यह नंबर साइबर हेल्पलाइन नंबर है। यहां आप ठगी का शिकार होने के बात जितनी जल्दी ही फोन लगा देंगे उतनी जल्दी ही आपको पैसा मिल जाएगा। इस बात का याद रखना है कि आपको का शिकार होने पर इस नंबर का इस्तेमाल जरूर करना होगा।
साइबर ठग इस तरीके से लोगों को बनाते हैं ठगी का शिकार
पुलिस अधिकारी ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जानकारी देते हुए बताया है कि अगर आप ठगी का शिकार होने से बचना चाहते हैं तो आपको बस कुछ उपाय अपनाने होंगे। आजकल के दौर में सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं इसी के साथ-साथ बैंक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में देखा जाता है कि कई कॉल अनजान नंबर से आती है जिसमें आपसे बैंक से जुड़ी जानकारी मांगी जाती है या फिर आपको लालच दिया जाता है कि कार या फिर आपकी लॉटरी लगी है आप अकाउंट पर इतने रुपए डलवा दीजिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट में जमा सारी रकम चली जाएगी। तो आपको हमेशा याद रखना है कि अगर आपके पास अनजान नंबर से कोई कॉल आती है इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी ना दें। ऐसा करने से आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे।