उत्तर प्रदेश के एक जिले में श्रद्धालुओं के ऊपर अचानक से मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में 14 लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।
झंडा चढ़ाने के लिए निकले थे लोग
इटावा जिले में मधुमक्खियां के द्वारा आज झंडा चढ़ाने जा रहे लोगों के ऊपर हमला कर दिया गया इस हमले में 14 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए जिन्हें जरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बताते चलें कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघावली का है। इस इलाके से कुछ लोग झंडा लेकर निकल रहे थे तभी अचानक से मधुमक्खियां के झुंड ने श्रद्धालुओं के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे तो वही कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली तो कुछ लोग मधुमक्खियां के हमले से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा।
एक व्यक्ति की हुई मौत 14 घायल
मधुमक्खियां के द्वारा श्रद्धालुओं पर हमले किए जाने के बाद सभी श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों की मदद से 108 सरकारी एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया गया। यहां सभी को भर्ती किया गया तो वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग मधुमक्खियां के हमले से घायल होकर यहां पर पहुंचे थे जिसमें 14 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उसकी मौत मधुमक्खियां के हमले से हुई है या फिर उसकी मौत की कोई अन्य वजह है। फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है।