UP: सिलेंडर में हुआ जोरदार धमाका तीन बच्चों समेत महिला की हो गई मौत

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में अचानक से एक सिलेंडर में एक भीषण धमाका हो गया और इस धमाके में एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

मौत की आगोश में समा गए चार लोग

देवरिया जिले में एक परिवार पर एक बड़ा पहाड़ टूट पड़ा। यहां एक गैस सिलेंडर में धमाका हुआ और देखते-देखते एक महिला समय तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोग दहल उठे और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। बताते चले कि मामला भलुअनी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव का है। यहां एक महिला गैस चूल्हे पर काम कर रही थी तभी अचानक से उसमें आग लग गई और देखते-देखते सिलेंडर में धमाका हो गया। इस धमाके के बाद घर की दीवारों में चौड़ी दरारें आ गई और देखते-देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर दी जानकारी

डुमरी गांव में घर में हुए धमाके के मामले में पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस को एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल विभाग की टीम और हमारी पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक मकान में धमाका हो गया था जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला की धमक गैस सिलेंडर में हुआ है। इस धमाके में 11 वर्षीय आंचल, 12 वर्षीय कुंदन, 11 महीने की मासूम तृप्ति और 40 वर्षीय आरती गुप्ता की मौत हो गई है। वही इस पूरे मामले को फोरेंसिक टीम के द्वारा गंभीरता के साथ लिया जा रहा है अनुमान यही लगाया जा रहा है कि महिला गैस सिलेंडर पर काम कर रही थी तभी गैस सिलेंडर में आग लग गई और धमाका हो गया।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।