UP: यूपी के इस जिले में हुआ बड़ा हादसा, 16 से ज्यादा लोग हुए घायल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में निर्माणधीन होटल की छत गिर जाने के बाद कई लोग इसके अंदर दब गए। इस हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ के पहुंचे। जहां मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम तेजी के साथ किया जा रहा।

निर्माणधीन होटल का चल रहा था काम

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बड़ा हादसा हो गया और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताते चले कि यह हादसा मशहूर होटल लेजर रिजॉर्ट का है। यहां बिल्डिंग पर लेंटर डालने का काम किया जा रहा था। तभी अचानक से लेटर के लिए लगाई गई शटरिंग टूट गई और देखते ही देखते निर्माणधीन लेंटर के काम पर मौजूद मजदूर नीचे गिर गए। आसपास के लोगों ने एकदम अचानक से किसी मकान की गिरने की आवाज सुनी तो बाहर आकर देखा कि निर्माणधीन बिल्डिंग का लेटर नीचे गिर गया है। वहीं आसपास के लोगों ने मलबे में तभी लोगों को बाहर निकलने का काम किया तो पता चला कि दो लोगों की मौत हो गई जबकि 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

मशहूर होटल लेजर रिजॉर्ट की बिल्डिंग का लेंटर नीचे गिरने की जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए जहां पर पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया तो वहीं घायल लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। वही इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिए जा रहा है अगर किसी की लापरवाही बरती गई होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।