UP: सड़क पर दौड़ती कार अचानक पलटी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया और इस सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू दिया।

कार से दवा लेने जा रहा था परिवार

बिजनौर जिले में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू किया। सड़क दुर्घटना के मामले में बताया गया है कि हादसा देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर गांव गुनियापुर के पास हुआ है। यहां एक ही परिवार के चार लोग कार में सवार होकर अमरोहा से ऋषिकेश के लिए निकले हुए थे। परिवार के लोग दवा लेने के लिए जा रहे थे तभी अचानक से गाड़ी गुनियापुर इलाके में पहुंची और अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे जहां उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को बाहर निकाला गया।

नींद का झोंका आने के बाद पलटी कार 

देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर गांव गुनियापुर में सड़क दुर्घटना का शिकार हुई कार के मामले में पता चला है कि एक ही परिवार के चार लोग कार में मौजूद थे जिसमें एक पुलिस का सिपाही भी मौजूद था। बताया गया कि कार जैसे ही गुनियापुर इलाके में पहुंची वैसे ही कार में मौजूद चालक कों अचानक से नींद का झोंका आ गया कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भीषण था की कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बारे में परिवार के लोगों को जानकारी दे दी गई है। वहीं घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।