15,600mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ आया स्मार्टफोन का ये Beast, फीचर्स देख हिल जाएगा माथा

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

ग्लोबल मार्केट में इन दिनों रगेड स्मार्टफोन की डिमांड भी काफी ज्यादा है। Rugged Phones वो स्मार्टफोन होते हैं, जो बेहद ही मजबूत बिल्ड क्वालिटी पर बने होते हैं। ये स्मार्टफोन बेहद ज्यादा सर्दी गर्मी गिरने या पटकने से प्रोटेक्टेट रहते हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Ulefone, जो ग्लोबल मार्केट में रगेड स्मार्टफोन बनाती है।

कंपनी ने ऐसा ही एक स्मार्टफोन फिलहाल चीन के मार्केट में लॉन्च किया है, जिसका नाम है Ulefone Armor 26 Ultra। इसमें आपको बेहद शानदार कैमरा और बेजोड़ प्रोसेसर के साथ काफी बड़ी बैटरी भी मिल जाती है, जो इस स्मार्टफोन को अपने आप में ही बेहद खास बनाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Ulefone Armor 26 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

प्रोसेसर – Ulefone Armor 26 Ultra में यूजर्स को शानदार एक्सपीरिएंस के लिए काफी तगड़ा प्रोसेसर मिलता है। इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 8020 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें आपको माली-जी77 जीपीयू भी दिया गया है।

डिस्प्ले – Ulefone Armor 26 Ultra में यूजर्स को 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनी 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। ये स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है। इस स्क्रीन पर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और सेफ्टी के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी मिल जाता है।

बैटरी – Ulefone Armor 26 Ultra की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी। इस स्मार्टफोन में आपको 15,600mAh की बैटरी मिलती है, जिसे लेकर कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि ये बैटरी 1750 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के साथ 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 33W dock चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी दिया जाता है। ऐसे में साफ शब्दों में कहें तो इस स्मार्टफोन को आप महज 5 मिनट में चार्ज करके 9 दिन तक चला सकते हैं।

फ्रंट कैमरा – सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Ulefone Armor 26 Ultra में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो 80.4° फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करने की क्षमता रखता है।

रियर कैमरा – बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए आपको Ulefone Armor 26 Ultra के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसमें 200MP Samsung HP3 मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP नाइट विजन सेंसर शामिल है। इसके साथ ही इसके रियर कैमरा सेटअप में 3.2x Optical Zoom Telephoto लेंस भी मौजूद है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.