एक ही कंपनी की दो गाड़ियों ने उड़ा दिया गरदा,हासिल की पहली और दूसरी पोजीशन 

By Zainub Malik

Updated on:

एक ही कंपनी की दो गाड़ियों ने उड़ा दिया गरदा,जी हां दोस्तो पिछले महीने यानी अगस्त में श्रेष्ठ SUV गाड़ियों की एक लिस्ट निकल गई थी.

जिसमें मिड साइज एसयूवी को भी शामिल किया गया है.मिड साइज एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना बड़ी होती है.

और ये हर तरह के रोड पर आसान चलाई जा सकती है.अगस्त के महीने में जो लिस्ट निकाली गई है

उसमें Mahindra,MG, Hundai,Tata, Citron,Jeep जैसी गाड़ियाँ शामिल हैं.

इस लिस्ट में एक ही कंपनी है कि दो गाड़ियों ने बाजी मार ली है और पोजीशन 1 और पोजीशन 2 हासिल की है.

यह भी जानेHealth Tips: आज से ही खाएं भीगे अखरोट, ये 5 बीमारियाँ आपको कभी नहीं होंगी 

Mahindra Scorpio N

अगर सूची की बात करें तो सबसे पहली स्थिति हासिल की है Mahindra Scorpio N ने,जिसका साल 2023 अगस्त के महीने में 9,898 यूनिट्स बिकी हैं,

पिछले साल 2022 अगस्त के महीने में इस गाड़ी की 7,056 यूनिट बिकी थी.अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो वो भी एक दम धमाकेदार है.

गाड़ी के अंदर आपको क्रोम फिनिशिंग दी गई है,ग्रिल पर कंपनी का लोगो भी लगा हुआ है,

नए डिजाइन वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प,टू टन पहिये,LED दिन के समय चलने वाली लाइटें भी दी गई हैं.

अपडेट रियर बम्पर,एक दम नया डैश, सेंसर कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Mahindra XUV 700

सूची में दूसरी स्थिति मिली है Mahindra XUV 700 को जो एक बेहतर गाड़ी है.इसके अंदर भी आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएंगे.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी के अंदर आपको 7 एयरबैग दिए गए हैं.साथ ही, आपको दो इंजन दिए गए हैं

1999 CC और 2198 CC जो की बीएचपी 152.87 – 197.13 की पावर जनरेट करता है ये एसयूवी 5 और 7

सीटर में उपलब्ध है.

गाड़ी के अंदर सामने फॉग लैंप,17 इंच स्टील मिश्र धातु पहिया,स्काईरूफ, कर्टनएयरबैग आदि जैसे फीचर दिये हैं

यह भी जाने