भारतीय मार्केट में TVS एक नामचीन कंपनी बन चुकी है। इस कंपनी की बाइक्स हो या स्कूटर, सभी पर ग्राहक जान लुटाते हैं। ऐसे में TVS ने अब छोटे कारोबारियों के लिए अपना बेहतरीन स्कूटर मार्केट में उतार दिया है, जिसका नाम है TVS XL100।
ये स्कूटर साइज में भले छोटी हो, लेकिन इसमें पावर काफी दमदार मिलता है, जिसकी मदद से आप भारी सामान भी इसपर आसानी से ले जा सकते हैं। वहीं इसका माइलेज भी बेहद कमाल है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

बेहतरीन फीचर्स से है लैस
फीचर्स की बात करें अगर तो TVS XL100 में आपको यूएसबी फ़ोन चार्जिंग सॉकेट, लेटेस्ट जनरेशन आई-टच स्टार्ट सिस्टम, पिलियन के लिए बैक रेस्ट और सामने बड़ा फ़ूटबोर्ड, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ़ॉर्क्स और पीछे हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं इसमें किक स्टार्ट और सेल्फ़ स्टार्ट, दोनों ऑप्शन दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
TVS XL100 में 99.7 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 4.4 बीएचपी की अधिकतम पावर और करीब 6.5 एनएम टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इस मोपेड में आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज़्यादा का माइलेज मिल जाता है।

कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में TVS XL100 की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होकर 60,615 रुपये तक जाती है। TVS XL100 5 वेरिएंट में आती है जिसमें TVS XL100 हैवी ड्यूटी, TVS XL100 हैवी ड्यूटी i टच स्टार्ट, TVS XL100 कम्फर्ट i-टच स्टार्ट, TVS XL100 हैवी ड्यूटी i टच स्टार्ट विन एडिशन, TVS XL100 कम्फर्ट शामिल हैं। टॉप वेरिएंट TVS XL100 कम्फर्ट है जिसकी कीमत 60,615 रुपये है।