मात्र 24 हजार रुपए में मिल रही है TVS Apache, लुक और फीचर्स का कोई जवाब नहीं, यहां से खरीदें

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

TVS कंपनी को भारतीय मार्केट के टू व्हीलर्स सेगमेंट का किंग माना जा सकता है। अबतक कंपनी ने कई दमदार बाइक्स और स्कूटरों को मार्केट में पेश किया है, लेकिन बात अगर TVS Apache की हो तो, ये धांसू बाइक हर एक से आगे निकल जाती है।

इस बाइक का लुक हो या फीचर्स, हर एक पर सभी दीवाने रहते हैं। हालांकि इस बाइक की कीमत कुछ वर्ग के लोगों के लिए थोड़ी सी ज्यादा हो जाती है, जिसके कारण कई लोग इस दमदार बाइक को खरीद नहीं पाते। हालांकि आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत आप महज 24 हजार रुपए में TVS Apache को अपना बना सकते हैं।

TVS Apache की कीमत

बता दें कि TVS Apache को भारतीय मार्केट में 1.19 लाख रुपये (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.26 लाख रुपये (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है। वहीं ऑन रोड आने पर ये बाइक और भी ज्यादा महंगी हो जाती है, जिसके कारण कई लोगों के पहुंच से बाहर हो जाती है।

तो बता दें कि आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत आप महज 24 हजार रुपए में इस दमदार बाइक को अपना बना सकते हैं।

महज 24 हजार में घर लें जाएं TVS Apache

बता दें कि मात्र 24 हजार रुपए में TVS Apache आपको Quikr की वेबसाइट पर मिलने वाली है। ये बाइक दिखने में काफी अच्छी कंडीशन में है और साथ ही अबतक मात्र 10,000 किलोमीटर ही चली है। बता दें कि ये धांसू बाइक साल 2019 का मॉडल है, जिसकी कीमत महज 24 हजार रुपए ही रखी गई है।

अगर आपको ये ऑफर पसंद है और इसके बारे में या बाइक के बारे में और जानकारी चाहते हैं, तो Quikr की वेबसाइट पर आप विजिट कर सकते हैं।

TVS Apache का पावरफुल इंजन

बता दें कि TVS Apache में 312.12 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो  9,700 rpm पर 35.6 पीएस की अधिकतम पावर और 6,650 rpm पर 28.7 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.