ब्रांड न्यू अपडेट के साथ एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने आई TVS Apache, जानें अब क्या-क्या मिलेगा खास?

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के दीवानों की कमी नहीं है। इसमें Pulsar और Apache जैसी बाइक्स भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में ग्राहकों की इस दीवानगी को देखते हुए TVS ने अपनी लोकप्रिय बाइक Apache को अपडेट कर एक बार फिर पहले से बेहतर लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में पेश कर दिया है।

इस बाइक को TVS Apache RTR 160 4V का नाम दिया गया है, जो अपडेटेड फीचर्स और काफी किलर लुक के साथ ग्राहकों के दिल पर राज करने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस अपडेट के बाद TVS Apache RTR 160 4V में क्या-क्या स्पेशल खूबियां देखने को मिलने वाली हैं –

NameTVS Apache RTR 160 4V
Engine159.7cc
Maximum Power17.31bhp @ 9,250 RPM
Maximum Torque14.73nm @ 7,250 RPM
Mileage45kmpl

मिलेंगे पहले से दमदार फीचर्स

अपडेट के तहत TVS Apache RTR 160 4V में कई दमदार और एडवांस लेवल के फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, लो फ्यूल इंडीकेटर, एवेरेज इंडीकेटर, दो ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, स्टैंड अलार्म और अलार्म घड़ी जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

पावरफुल इंजन से लैस है TVS Apache RTR 160 4V

कंपनी द्वारा इस अपडेट के तहत TVS Apache RTR 160 4V के इंजन पर भी ध्यान दिया गया है। इस बाइक में अब आपको 159.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, इंजन दिया जा रह है, जो 9,250 आरपीएम पर 17.31bhp की अधिकतम पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.73nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता वाला है। वहीं इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।

इसके अलावा अगर बात करें माइलेज की तो इस बाइक में आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने को मिलने वाला है।

TVS Apache RTR 160 4V की कीमत

बता दें कि TVS Apache RTR 160 4V के लिए कंपनी ने 1,47,148 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत रखी है। जल्द ही कंपनी द्वारा इस बाइक को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.