Triumph ने लॉन्च करी धांसू बाइक, Yamaha ने जोड़ लिए हाथ, दमदार इंजन के साथ मिल रहे धांसू फीचर्स, देखें कीमत

Avatar

By Abhishek

Published on:

Triumph Tiger 1200: 19.19 लाख रुपये में लॉन्च हुई यह बाईक, एडवेंचर बाईक्‍स की दुनिया में मची खलबली!
दोस्‍तों, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में धमाकेदार एंट्री मारी है अपनी नई एडवेंचर बाइक ट्रायम्फ टाइगर 1200 के साथ।

ये बाइक 4 वेरिएंट्स में आती है, जिनकी शुरुआती कीमत 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर आप एडवेंचर राइड्स के दीवाने हैं, तो ये बाइक आपके लिए एकदम सही साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इस धांसू बाइक की खासियतों के बारे में:

Triumph Tiger 1200 के फीचर्स

Triumph Tiger 1200 दो तरह के मॉडल में आती है – जीटी और रैली। जीटी मॉडल थोड़ा ज्यादा रोड-फ्रेंडली है, वहीं रैली मॉडल ऑफ-रोडिंग का मजा दिलाने के लिए बनाया गया है। दोनों ही मॉडल्स शानदार फीचर्स से लैस हैं, जिसमें आपको अपडेटेड फ्रंट एंड, आकर्षक सिंगल एलईडी हेडलाइट, फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एडजस्टेबल सस्पेंशन, ऑफ-रोड मोड्स, ब्लाइंड स्पॉट रडार, हीटेड ग्रिप्स देखने को मिलेंगे। दमदार 1160 सीसी का इंजन, जो 148 bhp की पावर और 130 Nm का टॉर्क जनरेट करता है वो भी इसमें आपको देखने को मिलेगा

Triumph Tiger 1200 का एक्सप्लोरर मॉडल

Triumph Tiger 1200 के जीटी और रैली दोनों ही मॉडल्स में एक्सप्लोरर वेरिएंट भी उपलब्ध है। इनमें 30 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे आप लंबी दूरी की यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

Triumph Tiger 1200 के कॉम्पिटिटर

भारतीय बाजार में Triumph Tiger 1200 को बीएमडब्ल्यू जीएस 1250, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 और होंडा अफ्रीका ट्विन जैसी दमदार बाइक्स से चुनौती मिल सकती है।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।