Triumph की ये बाइक कर देगी Harley का सफाया, लुक देख हो जाएगा प्यार और इंजन सुपर पावरफुल

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Tiumph कंपनी दुनियाभर के मार्केट में एक के बाद अपनी सुपरबाइक्स लॉन्च करने में लगी हुई है, जिसने कई कंपनियों की लोकप्रियता को खतरे में डाल दिया है। कंपनी की ऐसी ही एक सुपरबाइक है Triumph Street Triple 765, जो लुक के मामले में तो किलर है। इसके साथ हीं धांसू फीचर्स और सुपर महाबली इंजन से भी लैस है, जो इस सुपरबाइक को लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बन जाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

काफी शानदार फीचर्स से है लैस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Triumph Street Triple 765 सुपरबाइक ढेरों आधुनिक और एडवांस फीचर्स से लैस होकर आती है। इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, कॉर्नरिंग एबीएस, लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीली कंट्रोल और एक बाइडायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर शामिल हैं। इसके आरएस वेरिएंट में लैप टाइमर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ मॉड्यूल और 4 राइडिंग मोड (Road, Rain, Sport, and Rider) भी मिल जाते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Triumph Street Triple 765 सुपरबाइक में कंपनी ने 765 cc का लिक्विड कूल्ड, 12 वाल्व, DOHC इंजन दिया गया है, जो 11500 rpm पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 9500 rpm पर 80 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस सुपरबाइक में Wet, multi-plate, स्लिप क्ल्च के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन भी मिल जाता है। बता दें कि ये सुपरबाइक 19.2 kmpl का धांसू माइलेज भी प्रदान करती है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात की जाए अगर तो Triumph Street Triple 765 सुपरबाइक को आप भारतीय मार्केट में 10.17 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 12.07 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.