भारतीय मार्केट में भी सुपरबाइक्स का क्रेज युवाओं के बीच काफी ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे दीवानों के लिए कई कंपनियां अपनी बेहतरीन सुपरबाइक्स को लॉन्च करती रहती हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Triumph, जिसने अपनी धांसू सुपरबाइक Triumph Rocket 3 को भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इसका लुक तो किलर है ही, साथ ही पावर से लेकर फीचर्स तक के मामले में भी इसका कोई मुकाबला नहीं है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
धांसू फीचर्स से है लैस
फीचर्स की बात करें अगर तो Triumph Rocket 3 में कंपनी ने एक बड़ा टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है, जिसमें बाइक की सभी जरूरी इन्फर्मेशन मिलती हैं। वहीं इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस सुपर बाइक में कॉर्निंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, की-लेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, गोप्रो कंट्रोल्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ स्पोर्ट, रेन, रोड और राइडर जैसे 4 दमदार राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं।
मिलता है पावरफुल इंजन
बता दें कि Triumph Rocket 3 में 2458cc के लिक्विड-कूल्ड, 12 वाल्व, DOHC, इनलाइन 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 182 PS की पावर और 225 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि इस सुपर बाइक में आपको लगभग 14.28 Kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Triumph Rocket 3 की कीमत 21.99 लाख रुपए से शुरू होकर 22.59 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।